विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2012

आरुषि केस : नूपुर के बिना वापिस लौटी सीबीआई की टीम

आरुषि केस : नूपुर के बिना वापिस लौटी सीबीआई की टीम
गाजियाबाद: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद सीबीआई की टीम ने आज ही शाम को उनके घर पर धावा बोल दिया है। लेकिन करीब 50 मिनट बाद टीम के सदस्य तलवार दंपती के घर से बाहर तो निकली किंतु उनके साथ नूपुर तलवार नहीं देखी गई।

नूपुर तलवार सीबीआई की टीम को घर पर नहीं मिली। गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार नूपुर तलवार सुबह 4.30 बजे ही कार में कहीं चली गई थी और राजेश तलवार ही कोर्ट गए थे और वापिस आने के बाद 2.30 बजे दिन में कहीं चले गए।

जानकारों का मानना है कि तलवार दम्पती वकीलों से सलाह कर मामले को ऊपरी अदालत में ले जाने पर विचार कर रहा है ताकि कुछ राहत मिल सके।

इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने आरुषि-हेमराज हत्या मामले में दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। विशेष न्यायाधीश प्रीती सिंह ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल तय की है।

सीबीआई ने नूपुर के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। नूपुर निर्देशों के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रही थी। दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार की एकमात्र संतान आरुषि (14) की वर्ष 2008 में 15 और 16 मई की दरम्यानी रात को परिवार के नोएडा स्थित आवास में हत्या कर दी गई थी। इसके अगले दिन घरेलू नौकर हेमराज का शव भी उसी मकान की छत से मिला था। सीबीआई का कहना है कि नूपुर ने सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने से बचने के लिए गलत दस्तावेज पेश किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arushi Case, CBI Court, आरुषि केस, सीबीआई कोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com