राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभियान में बार-बार उनके नाम का इस्तेमाल करने पर शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं की आलोचना की और कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दों पर बोलना चाहिये. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के अभियान का सबसे बड़ा मुद्दा 'शरद पवार' है. पवार ने यहां कंचन के निकट उरुली में एक चुनावी रैली में शाह का नाम लिये बिना एक बार फिर "जेल" का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्हें "अंदर" होना चाहिये था वे अब देश का प्रशासन चला रहे हैं.
BJP महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही है जबकि कांग्रेस-NCP अपने बेटों के लिए : अमित शाह
उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि लोकतंत्र में हर किसी के पास उसके अधिकार होते हैं. पवार ने कहा कि राकांपा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने का स्वागत करती है. उन्होंने केन्द्र से अनुच्छेद 371 को भी खत्म करने के लिये कहा, जो नगालैंड और मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में जमीन खरीदने से रोकता है.
लोकसभा चुनाव में AIMIM से औरंगाबाद में मिली हार पर बोले उद्धव ठाकरे- इस गलती को सुधारने का समय आ गया
पवार ने मोदी, शाह और फड़णवीस पर निशाना साधते हुए कहा, "वे जहां भी जाते हैं, सिर्फ शरद पवार, शरद पवार, शरद पवार के बारे में बोलते हैं. मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आप हर समय मेरा नाम जप रहे हैं. ऐसा न हो कि आप सोते समय भी मेरा नाम जपते रहें, इससे आपके घर के लोगों के मन में कुछ संदेह पैदा हो सकता है."
Video:शरद पवार बोले- अभी तो मैं जवान हूं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं