विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अगला विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सपा ने तीन वर्ष के भीतर यूपी में जितना काम किया है, उतना काम कहीं नहीं हुआ है और इसीलिए अपने काम के दम पर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

सभी चुनावी वादे पूरे करने का किया दावा
कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत उन्होंने कहा, 'उप्र में सपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हमारा किसी दल से गठबंधन नहीं होगा। हमने पिछला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा था और उस समय भी जनता ने हमें समर्थन दिया था। पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।' अखिलेश ने कहा कि 'सरकार ने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं और इसी के दम पर वह एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। सपा विकास के एजेंडे पर ही चुनाव लड़ेगी।'

बेटियों को किसी भी कीमत पर बचाएंगे
इससे पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम में अखिलेश ने आशा कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा ही अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया है। आशा यात्रा भी एक अच्छा कार्यक्रम है।' उन्होंने कहा कि 'हमें बेटी बचाओ कार्यक्रम को और आगे ले जाना है। इस काम के लिए भारत में सर्वाधिक क्षमता है। सभी को प्रण लेना चाहिए कि वे बेटियों को किसी भी कीमत पर बचाएंगे।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्‍तर प्रदेश, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, विधानसभा चुनाव, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, SP, Assembly Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com