यह ख़बर 28 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सपा ने गुंडई करने की आरोपी राज्यमंत्री से जवाब मांगा

नई दिल्ली:

पार्टी नेताओं को गुंडई पर लगाम लगाने की अपने मुखिया की चेतावनी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एक नेत्री को सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोपों के मामले में 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा अनुसंधान परिषद की अध्यक्ष डॉ सुरभि शुक्ला को पार्टी विरोधी कार्यो तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है।

चौधरी के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले में शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्र आचरण करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिस कारण यह कदम उठाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ ही सपा ने जौनपुर से पूर्व लोकसभा सदस्य क़े पी़ यादव को भी 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। यादव पर आरोप है कि उन्होंने जौनपुर में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में जगह-जगह जुलूस निकलवाया।