दिल्ली में MBA छात्र का अपहरण कर बंदूक की नोक पर बनाया न्यूड वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल; आरोपी गिरफ्तार

 दरअसल, एक आरोपी ने कथित तौर पर छात्र से दोस्ती की. 23 अक्टूबर 2020 को उन्होंने उसका अपहरण किया और एक कमरे में ले गए. वहीं बंदूक की नोक पर छात्र का नग्न वीडियो शूट किया. परिवार द्वारा 5 लाख रुपये का भुगतान किए जाने के बावजूद आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी कॉलोनी, दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच छात्र का वीडियो शेयर किया.

दिल्ली में MBA छात्र का अपहरण कर बंदूक की नोक पर बनाया न्यूड वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल; आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में एमबीए के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi MBA Student) में एमबीए छात्र के आत्महत्या के प्रयास के दो दिन बाद उसे अगवा कर बंदूक की नोक पर नग्न वीडियो शूट करके ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले छात्र ने फिनाइल पी ली थी, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए.  इसके बाद ही वीडियो के जरिए ब्लैकमेल, अपमानित और धमकी वाली कहानी सामने आई.

आरोपियों ने योजना बनाकर पीड़ित को फंसाया.  दरअसल, एक आरोपी ने कथित तौर पर छात्र से दोस्ती की. 23 अक्टूबर 2020 को उन्होंने उसका अपहरण किया और एक कमरे में ले गए. वहीं बंदूक की नोक पर छात्र का नग्न वीडियो शूट किया. उन्होंने गांजा, चरस और पिस्टल के साथ भी छात्र का वीडियो बनाया और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए उससे 20 लाख रुपये की मांग की.

दिल्ली : गैंगस्टर मूवी देखकर ऑनलाइन मंगाया खंजर, फिर कर दी युवक की हत्या

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिवार द्वारा 5 लाख रुपये का भुगतान किए जाने के बावजूद आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी कॉलोनी, दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच छात्र का वीडियो शेयर किया. 1 फरवरी को उन्होंने कथित तौर पर छात्र और उसके परिवार को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद छात्र द्वारा तुरंत पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस कांस्टेबल धर्मपाल ने कथिततौर पर उसे धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्र ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की.