फाइल फोटो
रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि उनकी सरकार तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के मामले की सीबीआई जांच करवाने की अनुशंसा करेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां देर रात अपने आवास पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह आज इस मामले में पीड़िता तारा शाहदेव और उसके परिजनों से मिले और उसका पक्ष जानने के बाद उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहदेव अपने मामले की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है और वह बेहतर जांच चाहती है। इसे देखते हुए उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रांची, तारा शाहदेव, रंजीत कोहली, रकीबुल हसन, सीबीआई, हेमंत सोरेन, Ranchi, Tara Shahdeo, Ranjit Kohli, Rakibul Hassan, CBI, Hemant Soren