उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर में आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने सेना की मदद से यहां से 55 किलोमीटर दूर सोपोर के चनाखन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाबल उस मकान की तरफ बढ़ रहे थे जहां आतंकी छिपे थे, तो आतंकियों ने उन अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल रवाना हो गए हैं। घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां सहायक पुलिस निरीक्षक कफील अहमद ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों की पहचान कांस्टेबल मंजूर अहमद, जाकिर अहमद और इरफान अहमद के रूप में हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं