नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अमेरिका में शल्य चिकित्सा हुई है। वह दो से तीन सप्ताह तक देश से बाहर रहेंगी। पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि शल्य चिकित्सा सफल रही और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि सोनिया की गैर-मौजूदगी में एक चार सदस्यीय दल पार्टी का काम देखेगा। इन चार लोगों में सोनिया के बेटे राहुल गांधी, रक्षा मंत्री एके एंटनी, रजनीतिक सचिव अहमद पटेल व खुद द्विवेदी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, ऑपरेशन, हालत स्थिर