New Delhi:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सफल ऑपरेशन के बाद अमेरिका के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त बयान जारी किया कि 64 वर्षीय सोनिया का 4 अगस्त को ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने इंगित किया कि ऑपरेशन सफल रहा है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोनिया अभी आईसीयू में हैं। बहरहाल, बयान में यह नहीं बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष का किस तरह का ऑपरेशन किया गया और किस देश में किस अस्पताल में किया गया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार सोनिया ऑपरेशन के लिए अमेरिका में हैं। पार्टी ने बताया कि उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और दामाद रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ हैं। गांधी परिवार ने आग्रह किया है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए। द्विवेदी ने कहा, यह एक निजी मामला है और उनके स्वास्थ्य तथा चिकित्सा उपचार से जुड़ा है। उनका परिवार आग्रह करता है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, ऑपरेशन, सर्जरी, आईसीयू