कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के निधन पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली और पार्टी के लिए पूरे समर्पण के साथ काम किया. सोनिया ने शीला (Sheila Dikshit) के निजामुद्दीन ईस्ट स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शीला के पुत्र संदीप दीक्षित को लिखे पत्र में कहा, 'मेरे पति (राजीव गांधी) शीला जी का बहुत सम्मान करते थे. मेरे भी उनसे अच्छे रिश्ते थे. हमने उनके दिल्ली की मुख्यमंत्री, डीपीसीसी की प्रमुख और इंदिरा गांधी स्मृति न्यास के सचिव रहने दौरान साथ मिलकर काम किया.' उन्होंने कहा, 'शीला जी ने दिल्ली को बदलने और सभी नागरिकों के रहने के लिहाज से इसे बेहतर स्थान बनाने के लिए स्पष्ट दृष्टकोण और समर्पण के साथ काम किया. उनकी यही शानदार उपलब्धि उनकी आखिरी छाप रहेगी.'
दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित का दोपहर ढाई बजे निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
सोनिया (Sonia Gandhi) ने कहा, 'उन्होंने जो कुछ भी किया उसमें वह मानवता और उत्कृष्टता लेकर आईं. उन्होंने आखिरी समय तक पूरे साहस और वफादारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा की.' संप्रग प्रमुख ने कहा, 'मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस के सामने नया 'संकट', अब...
गौरतलब है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 81 साल की थीं. वह 1998 से 2013 के बीच 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. (इनपुट:भाषा)
Video: सदाबहार राजनेता के सवाल पर शीला दीक्षित ने दिया था यह जवाब...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं