यह ख़बर 04 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सोनिया तय करेंगी कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी

खास बातें

  • कांग्रेस कार्य समिति ने सोनिया गांधी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर निर्णय करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
नई दिल्ली:

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है।

इस संबंध में प्रस्ताव आश्चर्यजनक ढंग से वित्तमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी की ओर से पेश किया गया, जिन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की दिन भर चली बैठक में प्रस्ताव को मंजूर किया गया।

गौरतलब है कि अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कांग्रेस नीत संप्रग और भाजपा नीत राजग ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं जबकि अन्नाद्रमुक और बीजद ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के नाम का समर्थन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)