कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 'भारत बचाओ' रैली के मंच से सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उस दौरान सोनिया गांधी ने कहा, 'अब समय आ गया है कि हम लोग अपने-अपने घरों से निकले और आंदोलन करें. आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. उन्हें खाद नहीं मिलती. पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं. फसल के उचित दाम नहीं मिलते. ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं.'
उन्होंने कहा, ''मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है. छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं. हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं. आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं. मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं. आज महंगाई से वो त्रस्त हैं.''
सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. कहां है, सबका साथ सबका विकास. अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. कालाधन कहां गया. इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं. कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं. आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है.'
'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- देश प्यारा है तो आवाज उठाएं
वहीं, राहुल ने कहा, 'कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे. भाइयों-बहनों लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा.' राहुल गांधी ने रैली के मंच से कहा, ''इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए. 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं