विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2013

सोनिया को भरोसा, तीसरी बार बनेगी यूपीए की सरकार

सोनिया को भरोसा, तीसरी बार बनेगी यूपीए की सरकार
नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन के दौरान पीएम और सोनिया गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव जल्द होने की संभावना से इनकार का संकेत देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य कार्यकाल पूरा करना है।

जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के बाद चुनाव कराएगी तो शुरू में सोनिया ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन एक बार फिर यही सवाल आया, तो उन्होंने टिप्पणी की, मैं कुछ नहीं कह सकती। जब संवाददाता इसी सवाल को लेकर डटे रहे, तो उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य कार्यकाल पूरा करना है।

राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सोनिया ने विश्वास जताया कि अगले चुनावों के बाद यूपीए-3 सत्ता में आएगा। उनका कहना था कि सत्ताधारी गठबंधन ने जनता को जो अधिकार दिए हैं, वही यूपीए की जीत की वजह बनेंगे।

जब पूछा गया कि यूपीए-3 के सत्ता में आने की क्या संभावना है और किस खास बात पर चुनाव लड़े जाएंगे, उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर शत-प्रतिशत... स्वाभाविक सी बात है कि हमने कई अधिकार दिए। सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और अब खाद्य सुरक्षा का अधिकार, यही हमारी खास बात है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि खा़द्य सुरक्षा विधेयक अगले सप्ताह पारित हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
सोनिया को भरोसा, तीसरी बार बनेगी यूपीए की सरकार
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com