विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को कोर्ट का सामना करना ही होगा : अरुण जेटली

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को कोर्ट का सामना करना ही होगा : अरुण जेटली
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने खिलाफ अदालत में लड़ाई करनी चाहिए न कि इसके लिए संसद की कार्यवाही बाधित करें।

जेटली ने कहा, "यह गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है, क्योंकि राजनीतिक उद्देश्य से इकट्ठी की गई राशि का व्यापारिक इस्तेमाल किया गया।"

जेटली ने कहा, "सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है..संसद का भी इसमें क्या काम? निजी तौर पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और सरकार पूरे मामले में कहीं है ही नहीं।"

उन्होंने आगे कहा, "उन्हें (कांग्रेस) इसका सामना करना होगा और अदालत को जवाब देना होगा, न कि सदन की कार्यवाही बाधित करें।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, नेशनल हेराल्ड मामला, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संसद, कांग्रेस, Arun Jaitley, National Herald Case, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Parliament, Congress