विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

अमेठी में कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या

अमेठी में कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेता जंग बहादुर के बेटे की अज्ञात हमलावरों ने रानीगंज बाजार में गोली मार कर हत्या कर दी। 41 साल के महेंद्र प्रताप सिंह पर हमला तब हुआ जब वह देर शाम अपनी कार से घर लौट रहे थे। हमले में महेंद्र कुमार और और उनके एक साथी सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर जख्मी हो गया।

बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 12 लोग शामिल थे। खास बात यह है कि इस मामले में पूर्व सांसद और वर्तमान एमएनसी अक्षय प्रताप सिंह समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें से एक यूपी सरकार के मंत्री राजा भैया का रिश्तेदार भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेठी में कांग्रेस नेता पर हमला, कांग्रेस नेता जंग बहादुर, Congress Leader Attacked, Congress Leader Jung Bahadur Attacked