पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)अभी भी वेंटीलेटर पर ही हैं. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज एक ट्वीट करके कहा है, ''उनके पिता पर उपचार का असर हो रहा है और 96 घंटों का ऑब्जर्वेशन पीरियड आज समाप्त हो रहा है.'' 84 वर्षीय प्रणब को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और सोमवार को ब्रेन सर्जरी के बाद से उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अपने ट्वीट में अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने पिता की लाइन को भी कोट किया. उन्होंने लिखा, '96 घंटों का ऑब्जर्वेशन पीरियड आज समाप्त हो रहा है मेरे पिता के प्रमुख पैरामीटर अभी स्थिर बने हुए हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है. मेरे पिता ने हमेशा कहा है, 'मुझे भारत के लोगों से उससे बहुत अधिक मिला है जो मैंने उन्हें दिया है.कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए.'
The 96 hour observation period Ends today. My father's vital parameters continues to remain stable & he is responding to external stimuli & treatment .
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 14, 2020
My father always said " I Got much more from People of India than I could Give back" . Pls Pray for him #PranabMukherjee
आर्मी हॉस्पिटल ने कहा है कि मुखर्जी की स्थिति में सुबह कोई बदलाव नहीं देखा गया. वे इंटेंसिव केयर में हैं और उन्हें अभी भी वेंटीलेटर सपोर्ट पर गया है.प्रणब दा की बेटी शमिष्ठा (Sharmistha Mukherjee) ने भी एक ट्वीट करके कहा है कि उनके पिता की स्थिति और नहीं बिगड़ी है और रोशनी को लेकर उनकी आंखों के रिएक्शन में कुछ सुधार हुआ है.
Without getting into medical jargons, whatever I could understand from last two days is that though my dads' condition continues remain very critical, it hasn't worsened. There's little improvement in his eyes' reaction to light.
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 14, 2020
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मुखर्जी के स्वास्थ्य के बारे में मंगलवार को आईं अटकलोंभरी और फेक न्यूज को लेकर अभिजीत और शमिष्ठा ने बकवास बताया. देशभर के लोगों ने प्रणव मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं