तेलंगाना (Telangana) के साइबराबाद (Cyberabad) में एक 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर चाकू से हमला किया गया. आरोपी पीड़िता के अपार्टमेंट में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पिछले दो साल से युवती को जानता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकराया था. पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना लक्ष्मी नगर कॉलोनी की है. यह इलाका नरसिंगी पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7.40 बजे आरोपी सलमान शाहरुख अपार्टमेंट की दीवार फांदकर भीतर घुस आया. वह पीड़िता के फ्लैट में दाखिल हो गया और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
मोबाइल से बनाए गए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती गंभीर रूप से घायल है. उसकी छाती और पेट पर जख्मों के निशान हैं. वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में एक कुर्सी पर बैठी हुई है. उसके माता-पिता ने उसे पकड़ा हुआ है. वे एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वेंकटेश्वरलु ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली : खतरनाक तरीके से बाइक चलाने से टोका तो दो भाइयों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत
बताया जा रहा है कि युवती ने पिछले हफ्ते पुलिस में आरोपी सलमान शाहरुख के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी. घटना के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हालचाल जाना और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
VIDEO: पुलिस चौकी के नजदीक चेन स्नैचर्स ने महिला की चाकू से हमला कर हत्या की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं