विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

ओडिशा : पेड़ पर चढ़कर सेल्‍फी ले रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर नदी में गिरा, मौत

ओडिशा : पेड़ पर चढ़कर सेल्‍फी ले रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर नदी में गिरा, मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परालाखेमुंडी के राकेश पटनायक की सेल्‍फी लेते वक्‍त हुई मौत.
हादसे के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया.
शव गुरुवार सुबह घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी से बरामद किया गया.
भुवनेश्वर: ओडिशा के गजापति जिले के पिकनिक स्पॉट पर एक 25 वर्षीय इंजीनियर की सेल्फी लेते हुए नदी में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि परालाखेमुंडी के राकेश पटनायक की बुधवार को पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेते हुए पेड़ से महेंद्रतनाया नदी में गिरने से मौत हो गई.

हादसे के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जल्द ही तलाशी अभियान चलाया.

परालाखेमुंडी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक बाबुली नायक ने कहा, 'उसका शव गुरुवार सुबह घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी से बरामद किया गया'.

नायक ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में 'अप्राकृतिक मौत' का मामला दर्ज कर लिया है. राकेश बेंगलुरू में एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था और वह दशहरा की छुट्टियां मनाने परालाखेमुंडी आया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, गजापति जिला, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सेल्‍फी, महेंद्रतनाया नदी, Odhisa, Gajapati District, Software Engineer Dead, Selfie Accident Odisha, Mahendratanaya River