विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

सिग्नेचर ब्रिज की रेलिंग से कूद गई सोशल मीडिया स्टार हिमांशी गांधी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में हिमांशी गांधी पहले रेलिंग से कूदने की कोशिश करती हैं, लेकिन कूद नहीं पातीं तो वह रेलिंग के बीच में से घुसकर यमुना में छलांग लगा देती हैं. 

सिग्नेचर ब्रिज की रेलिंग से कूद गई सोशल मीडिया स्टार हिमांशी गांधी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हिमांशी गांधी ने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर मशहूर युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. उनका शव शनिवार को यमुना से बरामद हुआ है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज से छलांक लगाकर आत्महत्या की. युवती की पहचान हिमांशी गांधी के तौर पर हुई है.  मौत की असली वजह क्या है, इसकी जांच चल रही है. हिमांशु गांधी सोशल मीडिया स्टार थीं. फेसबुक और यू-ट्यूब पर उन्होंने कई वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरी. वह सोशल मुद्दों पर राय देती रही हैं, इसलिए हजारों की संख्या में उनके फॉलोअर थे. सिग्नेनचर ब्रिज से गिरकर जीवनलीला समाप्त करने की घटना से उनके फैंस भी हैरान हैं. 

बता दें कि इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आत्महत्या की बात कह रही है जिसमें 24 जून की दोपहर को हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदती दिख रही हैं. फुटेज में वह पहले रेलिंग से कूदने की कोशिश करती हैं, लेकिन कूद नहीं पातीं तो वह रेलिंग के बीच में से घुसकर यमुना में छलांग लगा देती हैं. 

पुलिस जानकारी के मुताबिक- हिमांशी 24 जून की रात से ही लापता थीं. परिजनों ने हिमांशी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस खोज पाती उससे पहले ही हिमांशी का शव यमुना नदी में मिला. सबसे बड़ा सवाल ये है कि हिमांशी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. आखिर उन्हें क्या तनाव था. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद ही  साफ हो पाएगा. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

हिमांशी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी थीं. धीरे-धीरे वह सफलता के शिखर की ओर बढ़ रही थीं और अब  यमुना में उनका शव मिलना, जो कोई भी ये खबर सुन रहा है दुखी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है. हिमांशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं. इस घटना के बाद से घर में ताला लटका हुआ है. सबको पुलिस जांच का इंतजार है कि आखिर इसके पीछे कौन जिम्मेदार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com