बर्फबारी ने सरहद पर मचाई भयंकर तबाही

जम्मू:

पिछले दो दिनों से कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी ने सरहद पर भयानक तबाही मचाई है। हालांकि इस बर्फबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि कई इलाकों में फेनसिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से सेना को और ज्यादा एहतियात बरतना पड़ रहा है।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब बाड़ को बर्फबारी ने नुकसान पहुंचाया है बल्कि हर साल होने वाली बर्फबारी तारबंदी को नुक्सान पहुंचाती है और फिर सेना के जवान उसे नए सिरे से बना डालते है।

सेना के मुताबिक फिलहाल तारबंदी के कितने हिस्से को बर्फबारी से नुकसान पहुंचा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी अभी भी हो रही है और इस इलाके से संपर्क कायम नही हो पाया है ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे हर साल बर्फबारी के कारण टूटी हुई तारबंदी सेना के लिए परेशानी खड़ी करती है क्योंकि आतंकी इसका फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश करते है। भारी बर्फबारी के बावजूद सेना एलओसी की उन पोस्टों से अपने जवानों को हटाने को तैयार नहीं है जो 10-15 फुट बर्फ के नीचे दब गई हैं। इन पोस्टों से सैनिकों को हटाने का मतलब है कि घुसपैठियों को दूसरा करगिल का मौका देना।