विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2015

बर्फबारी ने सरहद पर मचाई भयंकर तबाही

बर्फबारी ने सरहद पर मचाई भयंकर तबाही
जम्मू:

पिछले दो दिनों से कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी ने सरहद पर भयानक तबाही मचाई है। हालांकि इस बर्फबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि कई इलाकों में फेनसिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से सेना को और ज्यादा एहतियात बरतना पड़ रहा है।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब बाड़ को बर्फबारी ने नुकसान पहुंचाया है बल्कि हर साल होने वाली बर्फबारी तारबंदी को नुक्सान पहुंचाती है और फिर सेना के जवान उसे नए सिरे से बना डालते है।

सेना के मुताबिक फिलहाल तारबंदी के कितने हिस्से को बर्फबारी से नुकसान पहुंचा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी अभी भी हो रही है और इस इलाके से संपर्क कायम नही हो पाया है ।

वैसे हर साल बर्फबारी के कारण टूटी हुई तारबंदी सेना के लिए परेशानी खड़ी करती है क्योंकि आतंकी इसका फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश करते है। भारी बर्फबारी के बावजूद सेना एलओसी की उन पोस्टों से अपने जवानों को हटाने को तैयार नहीं है जो 10-15 फुट बर्फ के नीचे दब गई हैं। इन पोस्टों से सैनिकों को हटाने का मतलब है कि घुसपैठियों को दूसरा करगिल का मौका देना।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बर्फबारी, एलओसी, Snow Fall, LOC, सरहद, Border