विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2015

सीमापार से चप्पल में छिपाकर हेरोइन की तस्करी

अमृतसर:

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) को सीमापार से ड्रग्स तस्करी की नई तरकीब का पता चला है। दाउके पोस्ट पर शुक्रवार सुबह गश्त के दौरान बीएसएफ की टुकड़ी को एक चप्पल मिली। शक़ होने पर एक सिपाही ने जब उसे उठाया, तो चप्पल कुछ वज़नी लगी। लेकिन जैसे ही चप्पल की सिलाई को उधेड़ा गया, तो सब भौच्चके रह गए।

करीब 250 ग्राम हेरोइन चप्पल के निचले हिस्से में छिपाकर रखी गई थी। ‎बीएसएफ अमृतसर रेंज के डीआईजी एमएफ फारुकी ने बताया कि ड्रग तस्करों ने हेरोइन की खेप भारत की सीमा में पहुंचाने के लिए ये नया तरीका खोजा है।

चूंकि ये चप्पल कंटीली तार की बाड़ के पार मिली है, लिहाजा आशंका है कि तस्करों ने यह चप्पल किसी किसान के लिए रखे थे, जो उनके लिए काम करता होगा। जिन किसानों की जमीन पाकिस्तान की सीमा से लगती है, तस्कर उन्हें लालच देकर अपना कुरियर बना लेते हैं। किसानों तक हेरोइन पहुंचने के लिए वे नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं।

‎इससे पहले तस्कर प्लास्टिक की पाइप में हेरोइन छिपाकर सीमापार पहुचाते थे। लेकिन ये तरीका विफल होने के बाद छोटी-छोटी खेप भेजने के लिए तस्कर ऐसे तरीके आजमा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स, ड्रग्स तस्करी, बीएसएफ, हेरोइन की तस्करी, BSF, Drugs Smuggling, Heroin Smuggling