विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल : स्मृति ईरानी के हाथ से HRD मिनिस्ट्री छिनी, जावड़ेकर को दी गई

मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल : स्मृति ईरानी के हाथ से HRD मिनिस्ट्री छिनी, जावड़ेकर को दी गई
मोदी कैबिनेट में बड़े बदलाव के तहत स्मृति ईरानी से HRD वापस ली गई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 19 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद विभागों में बड़ा फेरबदल किया है। प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है जबकि स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी। बता दें कि पहले स्मृति ईरानी ही मानव विकास मंत्रालय देख रही थीं।

आखिर क्या कारण हैं कि स्मृति ईरानी को महत्वहीन समझे जाने वाला मंत्रालय दिया गया?
बहरहाल, ईरानी को महत्वहीन माने जाने वाले कपड़ा मंत्रालय दिए जाने से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऐसा इसलिए तो नहीं किया गया कि स्मृति 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार का चेहरा बनाए जाने की स्थिति में प्रचार के लिए ज्यादा वक्त निकाल सकें।

----- ----- ---- ----- -----
कहीं स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी तो नहीं उनकी HRD मंत्रालय से छुट्टी
----- ----- ---- ----- -----

किस मंत्री को क्या दिया गया...
वेंकैया नायडू को शहरी विकास मंत्रालय के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है। पहले अरुण जेटली के पास इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था। अनंत कुमार को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अलावा संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पहले वेंकैया नायडू के पास संसदीय कार्य मंत्रालय था। सदानंद गौड़ा को कानून मंत्रालय से हटाकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।


सदानंद गौड़ा से कानून मंत्रालय ले लिया गया है और अब रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। चौधरी वीरेंद्र सिंह अब तक इस विभाग को देख रहे थे। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को नागरिक उड्डयन मंत्रालय भेजा गया है।

मोदी कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं होने से शिवसेना 'आहत', कहा- हमें तवज्‍जो नहीं दी गई

एमजे अकबर नए विदेश राज्यमंत्री होंगे। एसएस अहलूवालिया कृषि एवं किसान कल्याण, संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री होंगे। अनिल माधव दवे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे। विजय गोयल को युवा मामले, खेल, जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है।

अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य राज्यमंत्री होंगी। सीआर चौधरी उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री होंगे। रामदास आठवले को सामाजिक न्याय मंत्रालय दिया गया है, जबकि सुभाष रामाराव को रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है।

ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की जिम्मेदारी अब नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई है। वह पहले खदान एवं इस्पात मंत्री थे। अन्य कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया। बिजली, कोयला एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को खदान मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संतोष कुमार गंगवार को जयंत सिन्हा की जगह वित्त मंत्रालय में भेजा गया है। इससे पहले, गंगवार कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे। अर्जुन राम मेघवाल वित्त मंत्रालय में दूसरे राज्य मंत्री होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी कैबिनेट, पीएम नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, Cabinet Reshuffle, Smriti Irani, Prakash Javadekar, Textile Minister, HRD Minister, Ministry Of Human Resource, Narendra Modi, मोदी मंत्रिमंंडल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com