
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना
कहा, सोनिया ने साबित किया कि पारिवारिक संबंध अन्य चीजों से ऊपर है
स्मृति ईरानी ने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा
यह भी पढ़ें : जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था, उनका आजादी में योगदान नहीं : सोनिया गांधी
केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक पर निशाना साधा
फेसबुक पोस्ट में स्मृति ने कहा कि सोनिया ने यह साबित किया कि पारिवारिक संबंध अन्य चीजों से ऊपर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में अपने भाषण में भाजपा नीत सरकार पर परोक्ष निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या अंधकार की ताकतें लोकतंत्र की जड़ें नष्ट प्रयास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : अहमद पटेल की जीत पर बोलीं सोनिया गांधी- परमात्मा का शुक्र है कि हमारे देश में चुनाव आयोग है
VIDEO: दमनकारी शक्तियों के खिलाफ लड़ना होगा : सोनिया गांधी
'जहां आजादी का माहौल था, वहां भय फैल रहा'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जहां आजादी का माहौल था, वहां भय फैल रहा है. कई बार कानून के राज पर भी गैरकानूनी शक्तियां हावी दिखाई देती हैं. भारत छोड़ो आंदोलन एक याद है, जो हमें प्रेरणा देती है कि अगर हमें आजादी को सुरक्षित रखना है, तो हरेक दमनकारी शक्ति के खिलाफ संघर्ष करना होगा, फिर चाहे वह कितनी भी सक्षम क्यों न हो. हमें उस भारत के लिए लड़ना है, जिस भारत में हम विश्वास रखते हैं.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं