विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

थप्पड़ मामले में बोले मीका, शराब पिए था डॉक्टर

थप्पड़ मामले में बोले मीका, शराब पिए था डॉक्टर
मीका सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में चिकित्सक को थप्पड़ मारने के मामले पर सफाई देते हुए गायक मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चिकित्सक शराब पिए था और उनकी बात नहीं सुन रहा था। मीका के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

रपटों के मुताबिक, पुलिस ने इंद्रलोकपुरी पुलिस थाने में मीका के खिलाफ चोट पहुंचाने और अनुचित रूप से संयम खोने का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित डॉ श्रीकांत, अंबेडकर हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ हैं और बताया जा रहा है कि इस झगड़े के कारण उसके बाएं कान में आंतरिक चोट पहुंची है।

मीका का कहना है कि यह घटना श्रीकांत के अशिष्ट व्यवहार के कारण हुई। मीका ने उससे महिलाओं के बीच में खड़े होने से मना किया और इसके बाद मामला बढ़ गया।

मीका ने कहा, "शो के दौरान मैंने आग्रह किया कि महिलाएं आगे आ जाएं और पुरुष बाईं ओर चले जाएं ताकि महिलाएं और बच्चे भी इसका आनंद ले सकें। मैंने उससे करीब पांच बार कहा कि महिलाओं के बीच खड़े मत हो। वह शराब पिए था और मेरी बात ही नहीं सुन रहा था।"

मीका ने एक समाचार चैनल को बताया, "इसके बाद उसने मुझे मध्य उंगली दिखानी शुरू कर दी। मैंने उसे मंच पर बुलाया और कहा कि यही इशारा वह वहां पर मौजूद सभी लोगों के सामने करके दिखाए।"

घटना शनिवार की शाम दिल्ली नेत्र विज्ञान सोसाइटी (डोस) द्वारा आयोजित एक संगीत समारोह में हुई। सोसाइटी ने इंद्रपुरी स्थित पूसा इंस्टीट्यूट मेला मैदान में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था।

अपना पक्ष बताते हुए श्रीकांत ने समाचार चैनल से कहा, "मीका मुझे दूसरी ओर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन उनका तरीका बहुत अपमानजनक था। उन्होंने अपने बाउंसरों से मुझे मंच पर लाने के लिए कहा और वहां पर मुझसे बोले, "तुम मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे हो?" और मीका ने मंच पर ही मुझे थप्पड़ जड़ दिया।"

श्रीकांत के सहयोगियों ने घटना के तुरंत बाद ही समारोह स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे शांत हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉ श्रीकांत, मीका सिंह, थप्पड़ मामला, इंद्रलोकपुरी थाना, Dr Shrikanth, Mika Singh, Slapping Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com