बुलंदशहर:
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई है। करोड़ों रुपये की संपत्ति हासिल करने के लिए बेटे ने ही अपने माता-पिता, भाई-भाभी और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी और जुर्म कबूल भी कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से कत्ल किया। कहा जा रहा है कि पिता अपने बड़े बेटे को अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी बनाना चाहता थे और यह बात छोटे बेटे से बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए उसने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी। हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर, संपत्ति के लिए हत्या, माता−पिता की हत्या, UP, Murder In Bulandshahr, Six Killed In Bulandshahr