विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2013

अमेरिका में घृणा अपराध की घटना, सिख प्रोफेसर पर हमला

न्यूयॉर्क: अमेरिका के प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक सिख प्राध्यापक को करीब 30 लोगों की भीड़ ने ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कहते हुए उन पर हमला कर दिया। पुलिस इस घृणा अपराध की घटना की जांच कर रही है।

‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ के प्रोफेसर प्रभजोत सिंह शनिवार रात न्यूयार्क के निकट हर्लेम में टहल रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। हमले में उनका जबड़ा टूट गया।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ के अनुसार 31 वर्षीय सिंह ने कहा, ‘25 से 30 नौजवानों ने हमला किया। इनमें से एक ने कहा कि पकड़ो उसे, ओसामा को। मुझे तीन बार चेहरे पर मारा गया।’ उन्होंने कहा कि हमले के बाद वह जमीन पर गिर गए और वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाया।

सिंह ने कहा, ‘मैं बचाने वालों का आभार व्यक्त करता हूं। अगर ये नहीं होते तो स्थिति और खराब हो सकती थी।’ घटना से ठीक पहले सिंह रात का खाना खाकर लौटे थे और उन्होंने पत्नी और एक साल के बेटे को घर छोड़ा था। दोनों को घर छोड़ने के बाद वह टहलने के लिए निकले थे।

सिंह ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनका उपहास उड़ाया और उन्हें पीटा। हमलावरों ने उन्हें ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कहा तथा उनकी लंबी दाढ़ी को खींचा।

प्रोफेसर प्रभजोत सिंह ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है। यह वह पड़ोस नहीं है जिसे मैं जानता था। मैं स्थानीय स्तर पर काम करता हूं। ये अमेरिकी लोग नहीं हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें पकड़ा जाए और उनकी करतूत के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।’ सिंह ने कहा कि यहां के लोगों को यह समझना जरूरी है कि सिख शांतिपूर्ण लोग होते हैं तथा उन पर कट्टरपंथी इस्लामी के तौर पर संदेह नहीं करना चाहिए।

सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस के घृणा अपराध विरोधी कार्यबल के अधिकारियों से मुलाकात की। इस घटना की जांच की जा रही है।

प्रभजोत सिंह के मित्र एवं कोलंबिया विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे सिमरनजीत सिंह ने अपनी एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया कि एक बच्चे के पिता प्रभजोत पर रविवार को सड़क पर ‘घातक हमला’ हुआ और उन्हें ‘खून से लथपथ’ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका जबड़ा टूटने की वजह से मुंह सूजा हुआ था।

हफपोस्ट वेबसाइट पर प्रकाशित पोस्ट ‘हेट हिट्स होम : वेन माई फ्रेंड बिकेम ए टार्गेट’ में जीत सिंह ने बताया कि इस युवा प्रोफेसर के कई दांत टूट चुके हैं और इस वजह से वह बोल भी नहीं पा रहे हैं।

प्रभजोत सिंह पर हुए इस हमले के बाद नागरिक अधिकार समूह ‘कॉउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस’ (सीएआईआर) की न्यूयॉर्क शाखा ने राजनीतिक और धार्मिक नेताओं से पूर्वाग्रहों से प्रेरित इन अपराधों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रभजोत सिंह, कोलंबिया विश्वविद्यालय, सिख पर हमला, अमेरिका में सिख पर हमला, Prabhjot Singh, Columbia University, Sikh Attacked In America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com