पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तरन तारन में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक सिख व्यक्ति को बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए मजबूर करने के मामले में जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब पुलिस के महानिदेशक से इस घटना पर निजी रूप से गौर करने और इसकी जांच करने का आदेश पहले ही दे चुका हूं. दोषी को उचित सजा दी जाएगी.''
इंसानियत शर्मसार: 3 साल की मासूम को पहले किया अगवा, फिर गैंगरेप कर काट डाला सिर
सोशल मीडिया पर इस घटना के संबंध में एक वीडियो आने के बाद यह आदेश आया है. तरन तारन जिले के एक अज्ञात ग्रामीण ने थाना प्रभारी पर मारने-पीटने और एक सिख व्यक्ति का जबरन बाल और दाढ़ी कटाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पीड़ित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गयी.
Video: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंज़ूर किया नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं