विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2011

मध्य प्रदेश में दलित लड़की की पीट-पीटकर हत्या

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भूमलिया गांव में एक लड़की की पीट−पीटकर हत्या कर दी गई और कई दलित परिवारों के घरों में आग लगा दी गई। यह बवाल तब शुरू हुआ, जब एक दलित लड़का ओबीसी लड़की के साथ भाग गया। दलित परिवारों ने बदला लिए जाने के डर से पुलिस को खबर कर दी। इन लोगों का डर सही साबित हुआ और दो दिनों बाद गांव पर हमला कर दिया गया। लड़के के रिश्ते की बहन को इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई। गांव वालों का इल्जाम है कि पुलिस ने इनकी शिकायत के बावजूद इनकी कोई मदद नहीं की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलित लड़की, सीहोर, हत्या, मध्य प्रदेश