कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को विधानसभा में मांग की कि ‘नौकरी पाने की इच्छुक' एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों के बीच मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया जाए. विपक्ष के नेता ने इस मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि महिला ने वीडियो संदेश में कहा था कि उसका ‘‘इस्तेमाल किया'' गया और इसलिए यह बलात्कार की श्रेणी में आएगा. सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं रमेश जारकीहोली के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने की मांग करता हूं, अन्यथा हम महिला के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.''
कर्नाटक : कथित सेक्स टेप मामले में पद छोड़ने वाले मंत्री रमेश जारकीहोली के खिलाफ अब तक FIR नहीं
गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में विरोधाभास होने के कारण मामले में कार्रवाई बाधित हुई है. इस जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के नेता सदन के बीचो बीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं