विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

सियाचिन पायनियर्स के जांबाजों ने फिर बचाई एक विदेशी पर्वतारोही की जान

सियाचिन पायनियर्स के जांबाजों ने फिर बचाई एक विदेशी पर्वतारोही की जान
बर्फीली पहाड़ी पर उतरा भारतीय वायुसेना का चॉपर
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट सियाचिन पायनियर्स ने एक बार फिर अपनी जान पर खेलकर एक विदेशी सैलानी की जान बचाई है। रविवार को एक इजरायली पर्वतारोही करीब तीन हजार फीट की ऊंचाई पर एक हादसे का शिकार हो गया।

इसकी खबर मिलते ही भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने अपे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और विपरीत मौसम के बीच बिगड़े हालात में चॉपर की लैंड़िंग कराई। लैंडिंग के बाद घायल को बेहोशी की हालत में करीब 18,350 की ऊंचाई पर स्टोक कांगड़ी से निकाला। विंग कमांडर बीएस सेहरावत और विंग कमांडर केएस नेगी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

बुरी तरह से घायल पर्वतारोही को लेह के सोनम नोरबू अस्पताल ले जाया गया है। ये अभियान बेहद कठिन था जिसमें अदम्य साहस और योग्यता की जरूरत थी। अधिक ऊंचाई, खड़ी ढलान, लगातार हो रही बर्फबारी और काफी तेज हवा की वजह से ये बचाव अभियान बहुत मुश्किल था।

पर्वतारोही को चीता हेलीकॉप्टर ने 10 मिनट में ढूंढ़ निकाला और करीब 25 मिनट के भीतर ही उसे वहां से सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया। फिलहाल पर्वतारोही बहुत बुरी तरह घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com