यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'शुंगलू रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'

खास बातें

  • प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि शुंगलू समिति की पहली रिपोर्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार वितरण में हुई अनियमितताओं को चिन्हित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ब्रिटेन स्थित कम्पनी एसआईएस लाइव को दिए गए प्रसारण अधिकार के मामले में शुंगलू समिति की पहली रिपोर्ट के निष्कर्षो को गंभीरता से ले रहे हैं।" बयान में कहा गया, "शुंगलू समिति की पहली रिपोर्ट कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर को भेज दी गई है। कैबिनेट सचिव की अनुशंसा के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।" कैबिनेट सचिव को एक सप्ताह में इस रिपोर्ट पर अपनी अनुशंसा सौंपने को कहा गया है। सरकार ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएस लाली को पहले ही निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक शुंगलू समिति की रिपोर्ट में लाली और सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती के अन्य अधिकारियों को राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार वितरण में अनिमितता के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक शुंगलू राष्ट्रमंडल खेलों में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष हैं। खेलों के लिए हुए अन्य सौदों के मामलों में समिति की अन्य रिपोर्ट 31 मार्च तक सरकार को सौंपी जाएंगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com