विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2019

UPSC में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनीं श्रीधन्या सुरेश

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी.

UPSC में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनीं श्रीधन्या सुरेश
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी. वायनाड जिले की रहने वाली श्रीधन्या (22) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410 वीं रैंक हासिल की है. परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वाले अन्य केरलवासियों में आर श्रीलक्ष्मी (रैंक 29), रंजना मैरी वर्गीस (रैंक 49) और अर्जुन मोहन (रैंक 66) हैं. 

13 साल की बच्ची की नाना-नानी जबरदस्ती करवा रहे थे शादी, महिला हेल्पलाइन पर फोन करके की शिकायत और फिर...

विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीधन्या ने सामाजिक पिछड़ेपन का मुकाबला किया और पूरे जज्बे के साथ सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया. उनकी उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी.'' इसके साथ मुख्यमंत्री ने परीक्षा पास करने वाले राज्य के अन्य परीक्षार्थियों को भी बधाई दी.

केरल के कुल 29 छात्रों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण की. श्रीधन्या ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं राज्य के सबसे पिछड़े जिले से हूं. यहां से कोई आदिवासी आईएएस अधिकारी नहीं हैं, जबकि यहां पर बहुत बड़ी जनजातीय आबादी है. मुझे आशा है कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सभी बाधाओं को दूर करने में एक प्रेरणा का काम करेगी.''

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com