विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

क्या सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट कर दें - सुषमा स्वराज के पति ने की प्राइवेसी की अपील

क्या सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट कर दें - सुषमा स्वराज के पति ने की प्राइवेसी की अपील
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लगभग तीन हफ्ते पहले खुद ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर किडनी फेल्योर की वजह से अल्पताल में दाखिल होने की जानकारी दी थी... दुनियाभर में मुसीबत में फंसे भारतीयों की ट्विटर के ज़रिये मदद करने के लिए मशहूर विदेशमंत्री को इसके तुरंत बाद दुनियाभर से किडनी समेत हर प्रकार की मदद के आश्वासन पहुंचने लगे...

इसी सप्ताह के अंत में सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट दिल्ली के एम्स में होने जा रहा है, और उससे पहले बुधवार को विदेशमंत्री के पति तथा मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने ट्विटर पर ही कुछ सीमाओं का सम्मान करने का आग्रह जनता से किया है...

समाचारपत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों में अंदाज़ा लगाया गया है कि सुषमा स्वराज को किडनी दान करने वाला शख्स जीवित है, और दानदाता का उनसे कोई रिश्ता नहीं है...

स्वराज कौशल ने कुछ ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने लिखा, "सुषमा की सर्जरी से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट बहुत विस्तृत हैं... मुझे लगता है, हमें लाइव टेलीकास्ट की तैयारी करनी पड़ेगी... आह... सार्वजनिक जीवन जी रही एक महिला देश की नागरिक भी है, और निजता (प्राइवेसी) पर उनका भी अधिकार है..."

64-वर्षीय विदेशमंत्री का मधुमेह (डायबिटीज़) के लिए लगातार इलाज चलता रहा है, और पिछले कई हफ्ते से उनका डायलिसिस किया जा रहा है... भारत में अंगदान से जुड़े कानून काफी सख्त हैं, और लगभग हर साल दो लाख मरीज़ों में से सिर्फ 10,000 को ज़रूरी अंग मिल पाते हैं...

एम्स के डॉक्टरों की एक कमेटी ने सुषमा स्वराज की किडनी हासिल करने की अर्हता को मंज़ूरी दी थी...

इसी साल अगस्त में सुषमा स्वराज ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वह संसद के प्रांगण में अपने पति का हाथ थामे खड़ी दिखाई दे रही थीं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
क्या सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट कर दें - सुषमा स्वराज के पति ने की प्राइवेसी की अपील
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com