विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

कोर्ट बताएंगे जुवेनाइल अपराधी वयस्क है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट लेगा निर्णय

कोर्ट बताएंगे जुवेनाइल अपराधी वयस्क है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट लेगा निर्णय
नई दिल्ली:

16 दिसंबर 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित लड़की के पिता की याचिका पर महिला एवं शिशु कल्याण मंत्रालय को नोटिस भेजा है।

अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 जनवरी को सुनवाई होगी। दिल्ली गैंगरेप के नाबालिग आरोपी को 31 अगस्त को सज़ा सुनाते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने तीन साल के लिए सुधार-गृह भेज दिया था, लेकिन पीड़ित के पिता को ये सज़ा मंज़ूर नहीं है।

16 दिसंबर को हुए दिल्ली गैंगरेप मामले में आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है। साकेत कोर्ट के फ़ैसले को इस मामले के दोषियों ने चुनौती दी है। उन्हीं की याचिका पर सुनवाई होगी।

साकेत कोर्ट ने इस मामले के चार आरोपियों को फांसी की सज़ा सुनाई थी, जबकि इसके एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार-गृह भेजा गया और एक अन्य आरोपी ने कस्टडी के दौरान तिहाड़ जेल में ख़ुदकुशी कर ली थी।

पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में छह आरोपियों ने चलती बस में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। इसके बाद इन दोषियों ने युवती और उसके दोस्त को चलती बस से फेंक दिया था। लंबे इलाज के बाद पीड़ित लड़की की 29 दिसंबर को मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, जुवेनाइल अपराधी, अवयस्क अपराधी, सुप्रीम कोर्ट, Delhi Gangrape, Juvenile Culprit, Adult Consideration, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com