विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

गोलाबारूद की कमी मामला : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोष कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर मढ़ा

गोलाबारूद की कमी मामला : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोष कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर मढ़ा
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की फाइल तस्वीर
नागपुर: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को गोला बारूद की कमी के लिए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने युद्ध की स्थिति के लायक हथियार और गोलाबारूद के जखीरे को बनाए रखने के लिए कदम नहीं उठाए। नई सरकार के कार्यकाल में पहले से स्थिति में सुधार हुआ है।

पर्रिकर का यह बयान गोलाबारूद के प्रबंधन पर आई हालिया कैग की रिपोर्ट पर आया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना भारी मात्रा में गोलाबारूद की कमी से जूझ रही है और युद्ध के दिनों के लिए इसके पास मात्र 20 दिन के हथियार एवं गोलाबारूद मौजूद है।

दो दिवसीय नागपुर प्रवास के दौरान पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं कैग की रिपोर्ट को स्वीकार करता हूं जिसमें कहा गया है कि युद्धस्थिति में सेना के पास मात्र 20 दिन का ही हथियार एवं गोलाबारूद बचे हैं। लेकिन यह स्थिति वर्ष 2013 में थी और अब इसमें सुधार आया है। चिंता की कोई बात नहीं।’’

उन्होंने कहा कि गोलाबारूद के जरूरी जखीरे की हालत वर्ष 2008 से 2013 तक बहुत खराब थी और इस संबंध में गंभीरता से विचार नहीं किया गया था लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं।

इससे पहले दिन में पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, गोलाबारूद, भारतीय सेना, कांग्रेस, यूपीए सरकार, एनडीए सरकार, Defence Minister Manohar Parrikar, Ammunitions, Indian Army, Congress, UPA Government, NDA Government