विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

गुड़गांव : मॉल के बाहर गोलीबारी के बाद जबरदस्त एक्सीडेंट, एक की मौत

गुड़गांव : मॉल के बाहर गोलीबारी के बाद जबरदस्त एक्सीडेंट, एक की मौत
गुड़गांव: दिल्ली से सटे गुड़गांव में मॉल के बाहर एक एसयूवी पर अज्ञात लोगों ने खुलेआम गोलीबारी कर दी। इससे वहां एक गाड़ी पलट गई और एसयूवी एक ऑटोरिक्शा पर चढ़ गई। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह फायरिंग गैंगवार का नतीजा है। उन्होंने बताया कि जिस सेंट्रो कार से गोलीबारी की गई थी उसे कत्ल का एक आरोपी चला रहा था और वह इन दिनों जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है।

एसयूवी के ड्राइवर को चोट आयी है।  अचानक हुई गोलीबारी के कारण एक्सीडेंट हुआ और इसके बाद वहां जाम लग गया।

बुधवार सुबह घटना के तुरंत बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV से बात करते हुए कहा कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। हालांकि बाद में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले शख्स सेंट्रो कार में सवार थे और इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में भी एक नामी गुंडा अपने गुर्गों के साथ सवार था। फायरिंग करने वाले शख्स के निशाने पर वही था। यह घटना गुड़गांव के मशहूर एमजी रोड के सेंट्रल मॉल के पास हुई। यहां से कुछ ही दूरी पर गुड़गांव का मशहूर इफको चौक भी है।

तस्वीरों में देखें गोलीबारी के बाद हुए एक्सीडेंट में सड़क पर कैसा था मंजर...




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, गुड़गांव, मॉल, गोलीबारी, सोशल मीडिया, सेंट्रल मॉल, बिल्डर, Shootout, Mall, Gurgaon, Firing, Social Media, Central Mall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com