विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2012

कानपुर में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के काफिले पर जूते फेंके गए

कानपुर: खुदरा व्यापार में एफडीआई का विरोध कर रहे व्यापारियों के एक समूह ने शनिवार को केंद्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के काफिले को रोककर अपना विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया।

जब काफिला नहीं रुका, तो नाराज व्यापारियों ने केंद्र सरकार, एफडीआई और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुछ लोगों ने उनके काफिले की तरफ जूते-चप्पल भी उछाले। हालांकि जूते-चप्पल नीचे गिर गए और किसी को लगे नहीं। बाद में जायसवाल के पीछे चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में झड़प भी हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोयला घोटाला, श्रीप्रकाश जायसवाल, Coal Scam, Coal-gate, Shriprakash Jaiswal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com