विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2018

शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं, उनकी आय नहीं

पीएम मोदी के किसानों से सीधे संवाद कार्यक्रम में किए गए दावों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखी तीखी संपादकीय टिप्पणी

शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं, उनकी आय नहीं
शिवसेना ने किसानों की आय दोगुनी करने के पीएम मोदी के दावे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
मुंबई: शिवसेना का बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. शिवसेना ने आज पीएम मोदी के किसानों से सीधे संवाद कार्यक्रम को लेकर उन पर निशाना साधा. शिवसेना ने कहा कि केवल किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुई हैं, उनकी आय नहीं.

पीएम मोदी ने सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत गत बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 600 जिलों के किसानों से बात की थी. मोदी ने बताया था कि उनकी सरकार ने किस तरह से कृषि बजट को दोगुना करके 2.12 लाख करोड़ रुपये किया है और किस तरह से वह किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : कश्मीर में महबूबा पर दोष मढ़कर सज्जन की तरह सत्ता से बाहर हुई बीजेपी : शिवसेना

पीएम मोदी के दावों को लेकर शिवसेना अपने मुखपत्र ‘सामना’में तीखा हमला किया. शिवसेना ने कहा कि वर्तमान सरकार की कभी न समाप्त होने वाली घोषणाओं और जुमलों से देश थक चुका है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि ‘देश वर्तमान सरकार की कभी न समाप्त होने वाली घोषणाओं और जुमलों से थक चुका है. किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा कोई नई नहीं है. बीजेपी ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में भी इसी का वादा किया था और इससे उसे सत्ता में आने में मदद मिली.'

यह भी पढ़ें: ‘झूठ’ फैलाकर BJP सत्ता में आई, अब PM मोदी दूसरे ग्रहों का दौरा शुरू करेंगे : उद्धव

सामना में लिखा है ‘उन्होंने वही पुरानी कैसेट चलाई.’ शिवसेना ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में लाने वाले किसान अब ‘ कोमा ’ में चले गए हैं. उसने कहा, किसानों की आय दोगुनी होने की जगह, उल्टे उनकी स्थिति और खराब हो गई है.

मराठी भाषा के दैनिक सामना में लिखा है कि मोदी को अपने संवाद में इसका खुलासा करना चाहिए था कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गत चार वर्षों में क्या कदम उठाए गए हैं और क्या उनके लिए अच्छे दिन आ गए हैं. शिवसेना ने सवाल किया कि यदि मोदी सरकार ने नीतिगत निर्णय किए हैं तो वे जमीन पर प्रतिबिंबित क्यों नहीं हो रहे हैं.

VIDEO : केजरीवाल को मिला शिवसेना का साथ

संपादकीय में लिखा है कि उत्पादन लागत बढ़ने और किसान उपज लेने वालों की कमी किसानों को परेशान कर रही है. शिवसेना ने दावा किया, ‘‘बैंक उद्योगपतियों के लिए रेड कार्पेट बिछाते हैं जो बैंकों को धोखा देते हैं. यद्यपि किसानों को पैसे नहीं मिलते. यह भेदभाव है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसानों की आय के बजाय उनकी आत्महत्या के मामले दोगुने हो गए हैं. 2014 से अभी तक 40 हजार किसनों ने आत्महत्या की है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com