विज्ञापन
This Article is From May 24, 2011

बाल ठाकरे ने कहा, बहुत देखे हैं 'हेडली'

मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुंबई हमला मामले के आरोपी डेविड हेडली के शिकागो की अदालत में दिए गए इस बयान को खास तवज्जो नहीं दी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में उसके आकाओं ने ठाकरे की हत्या की साजिश रची थी। ठाकरे ने कहा है, हम हेडली से नहीं डरते। हमने ऐसे कई हेडली देखे हैं। शिवसेना प्रमुख ने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकारें होने के कारण हेडली जैसे लोगों को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए मुट्ठीभर शिवसैनिक काफी हैं। पार्टी प्रमुख ने कहा, मेरा उद्देश्य हमेशा ही देश के हित में रहा है और आगे भी रहेगा। शिकागो की एक अदालत में मुंबई हमला मामले की सुनवाई के दूसरे दिन सह आरोपी तहव्वुर राणा और हेडली की गवाही हुई। हेडली ने कहा कि आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा में उसके आकाओं ने बाल ठाकरे की हत्या की साजिश रची थी। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक और हेडली पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक है। हेडली ने यह भी बताया कि उसके पाकिस्तानी आका शिवसेना से नफरत करते हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेडली, बाल ठाकरे