विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

नोटबंदी से देश खुश, विपक्षी दल तो कुछ करने लायक बचे नहीं : शिवराज

नोटबंदी से देश खुश, विपक्षी दल तो कुछ करने लायक बचे नहीं : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के 50 दिन पूरे होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस फैसले से काला धन रखने वाले मुट्ठी भर लोग परेशान हैं, जबकि देश के करोड़ों लोग प्रसन्न हैं.

चौहान ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री ने बड़ा खतरा मोल लिया था, देश हित में. इस एक नोटबंदी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी, भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूत कर दिया, जिन्होंने अपने पास काला धन जमा कर रखा था, वे परेशान हो सकते हैं, लेकिन देश के करोड़ों लोग प्रसन्न हैं.

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, नोटबंदी के फैसले से विपक्षी दल तो कुछ करने लायक बचे ही नहीं हैं. उन्हें रोज सुबह-शाम और सपने में भी प्रधानमंत्री दिखाई देते हैं, क्योंकि उनका जनसमर्थन खत्म हो रहा है और पैरों के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है. कई बार तो नींद में उठकर चिल्लाते हैं कि पीएम इस्तीफा दो.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ दिखावे के लिए विरोध कर रहे हैं. वे भी अंदर से यह मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला सही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश, नोटबंदी, नरेंद्र मोदी, Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, Notebandi, MP