विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

कैराना मामला: शिवपाल बोले, जाली नोटों, जमीन पर कब्‍जे जैसे कामों में शामिल हैं कुछ BJP नेता

कैराना मामला: शिवपाल बोले, जाली नोटों, जमीन पर कब्‍जे जैसे कामों में शामिल हैं कुछ BJP नेता
यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि शामली के कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है और कहा कि वह हालात की निष्पक्ष जांच के लिये संतों से मदद मांगेगी।

प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और सत्तारूढ़ सपा के मुख्य प्रान्तीय प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा 'कैराना में भाजपा के लोग रोज पलायन-पलायन की बात करते हैं। पलायन कहीं नहीं हो रहा है। हमारे पास अभिसूचना समेत सभी रिपोर्ट हैं।' उन्होंने भाजपा सांसद हुकुम सिंह और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम का नाम लेते हुए कहा कि जाली नोटों से लेकर जमीन कब्जे तक हर गैरकानूनी काम करने वाले कुछ नेता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दंगा कराकर वोट हासिल करने की फिराक में हैं, लेकिन सपा सरकार ऐसा होने नहीं देगी।

पांच संतों से कैराना जाने का अनुरोध करेंगे
यादव ने कहा, 'हम मीडिया के माध्यम से पांच संतों आचार्य प्रमोद कृष्णम, स्वामी कल्याण, नारायणा गिरि, स्वामी चिन्मयानन्द और स्वामी चक्रपाणि से निवेदन कर रहे हैं कि वे कैराना जाएं और स्थिति की जांच कर सही बात सामने रखें। ये बड़े संत हैं। अभी तक तो पार्टी के लोग जा रहे थे। हम संतों से निवेदन कर रहे हैं। वे बिल्कुल सही रिपोर्ट देंगे।' मालूम हो कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन का आरोप लगाते हुए कथित रूप से पलायन करने वाले परिवारों की सूची जारी की थी। इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सिंह पर चुनावी ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोप सम्बन्धी रिपोर्ट लीक होने के बाद सिंह ने कांधला से भी पलायन की बात कही थी।

चुनाव के पहले माहौल खराब करने की हो रही कोशिश
भाजपा इस मामले को लेकर पूरी राजनीतिक मुहिम छेड़ चुकी है। हाल में इलाहाबाद में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। यादव ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सद्भाव कायम रहे और सही स्थिति का पता चले। दरअसल, अब चुनाव आ रहा है, इसलिये माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। अगर कहीं पर दंगा करने की कोशिश की जाएगी तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे संगीत सोम हों या फिर कोई और।’’

विधानसभा चुनाव के लिए 10 और प्रत्याशी घोषित किए
यादव ने इस मौके पर विधानसभा की 10 और सीटों के लिये सपा प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की । इनमें देवबंद से मीना राणा, गौतमबुद्धनगर जेवर नागर, मथुरा शहर से डॉ. अशोक अग्रवाल, आगरा ग्रामीण से राजेश बघेल, बरेली के मीरगंज से हाजी जाहिद हुसैन, झांसी के बबीना से श्याम सुंदर, झांसी नगर से दीपबाला कुशवाहा, गोरखपुर ग्रामीण विजय बहादुर यादव, देवरिया शहर से विजय प्रताप यादव तथा मिर्जापुर के मझवा से प्रभावती यादव शामिल हैं।सपा राज्य विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश सरकार, कैराना मामला, शिवपाल यादव, बीजेपी नेता, विधानसभा चुनाव, संगीत सोम, हुकुम सिंह, UP Government, Kairana Issue, Shivpal Yadav, BJP Leader, Assembly Election, Sangeet Som, Hukum Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com