विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

सपा बैठक में घमासान के बावजूद शिवपाल यादव बोले, पार्टी और मुलायम परिवार में ऑल इज वेल..

सपा बैठक में घमासान के बावजूद शिवपाल यादव बोले, पार्टी और मुलायम परिवार में ऑल इज वेल..
सपा की यूपी इकाई के अध्‍यक्ष शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की प्रमुख बैठक में घमासान के बाद प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी और मुलायम परिवार में सब कुछ ठीक है.

शिवपाल ने कहा, ‘पार्टी और मुलायम परिवार में सब ठीक ठाक है. मैं नेता जी के साथ हूं. वह जो भी निर्देश देंगे हम उसका पालन करेंगे.’कल पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झूठा बता कर उनसे माइक छीन लेने वाले शिवपाल ने यह बात आज संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कही. शिवपाल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर गये, जो कि दांत में दर्द के कारण अपने घर पर ही आराम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भी अलग से सपा प्रमुख के घर गए. बहरहाल सपा मुख्यालय के बाहर आज भी तनाव का माहौल रहा और शिवपाल तथा अखिलेश के समर्थकों के बीच नारेबाजी होती रही. तनाव को देखते हुए पार्टी मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वहां जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग पर अवरोधक लगा दिए गए हैं.

शिवपाल आज सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पांच नवंबर को होने वाले पार्टी के रजत जयंती समारोह के सिलसिले में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति और अपने साथ ही बर्खास्त कर दिए गए मंत्री ओमप्रकाश सिंह आदि से बातचीत की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राम रहीम ने हरियाणा चुनाव से पहले मांगी पैरोल, EC ने राज्‍य सरकार से पूछा- क्या इमरजेंसी?
सपा बैठक में घमासान के बावजूद शिवपाल यादव बोले, पार्टी और मुलायम परिवार में ऑल इज वेल..
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मांगे गए थे सुझाव, अब JPC के पास पहुंचे लाखों पत्रों की जांच की हुई मांग
Next Article
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मांगे गए थे सुझाव, अब JPC के पास पहुंचे लाखों पत्रों की जांच की हुई मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com