कंगना रनौत मुद्दे पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट, 'बीजेपी के दिल में नफरत और गुस्‍सा होगा तभी..'

प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट से पहले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक भी कंगना रनौत से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं.

कंगना रनौत मुद्दे पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट, 'बीजेपी के दिल में नफरत और गुस्‍सा होगा तभी..'

कंगना रनौत को केंद्र की बीजेपी सरकार ने Y सिक्‍युरिटी प्रदान की है

खास बातें

  • कहा, महाराष्‍ट्र, मुंबई के लिए बीजेपी के मन में नफरत और गुस्‍सा होगा
  • तभी वह अपशब्‍द कहने वालों को सिक्‍युरिटी प्रदान कर रही है
  • मुंबई पुलिस के खिलाफ कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं कंगना
नई दिल्ली:

Kangana Ranaut comment: Kangana Ranaut comment: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को Y कैटेगरी की सिक्‍युरिटी प्रदान करने संबंधी बीजेपी (BJP) के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के फैसले पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने नाराजगी जताई है. प्रियंका (Priyanka Chaturvedi) ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके निशाना साधा है. गौरतलब है कि मुंबई को लेकर अपने कमेंट को लेकर कंगना इस समय सुर्खियों में हैं और इसे लेकर उन्‍हें मुंबई में प्रवेश नहीं करने की धमकियां भी मिल रही हैं. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई और महाराष्‍ट्र के लिए बीजेपी के दिल में नफरत और गुस्‍सा होगा तभी वह अपशब्‍द कहने वालों (abusers) को प्रोत्‍साहित कर उन्‍हें सुरक्षा दे रही है. किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि मुंबई पुलिस ने कसाब (मुंबई हमले का गुनहगार) को जिंदा पकड़ा था, शहर से माफिया/अंडरवर्ल्‍ड का साम्राज्‍य खत्‍म किया था. वाकई दु:ख की बात है कि . उसे निशाना बनाया जा रहा है और इसे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का समर्थन भी हासिल है.'

कंगना रनौत को मिलेगी Y कैटेगरी सिक्योरिटी तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन

प्रियंका के इस ट्वीट से पहले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक भी कंगना रनौत से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं. सरनाइक ने कहा था, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुम्बई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (POK) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगले 24 घंटों में इस पर इन्क्वायरी पूरी की जाएगी. उन्‍होंने कहा था,'केंद्र सरकार का महाराष्ट्र पर कितना प्यार है..महिला आयोग को भी उत्तर प्रदेश, बिहार में होने वाले बलात्कार को नहीं दिखते हैं.. आज सुनने आया है कि कंगना को Y सिक्‍युरिटी दी गई है.. आज भी शायद इन्हें मुम्बई पुलिस पर भरोसा नहीं है.. हमारी पुलिस लगातार काम कर रहे हैं, कई कोरोना के वजह से मर गए हैं.. फिर भी इन्हें उन पर भरोसा नहीं है. इन्‍हें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रहना है.'

गौरतलब है कि कंगना अपने मुंबई वाले ट्वीट को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान पर जवाब देते हुए उन्‍होंने ट्वीट किया था. दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रही है. दरअसल, मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कंगना ने ट्वीट किया था, 'एक प्रमुख स्‍टार की मौत के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट की बात कही थी. मैं मुंबई पुलिस पर विश्‍वास नहीं करती क्‍योंकि उन्‍होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायतों को अनदेखा किया.'

कंगना रनौत के बयान पर राजनीति तेज़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com