विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान को लेकर शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, कहा- श्री राम की मदद से 2-4 सीटें बढ़ीं तो खुश होंगे

शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करने के समय को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति की उम्मीद नहीं थी लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ‘‘नींव’’ रखी जा चुकी है.

राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान को लेकर शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, कहा- श्री राम की मदद से 2-4 सीटें बढ़ीं तो खुश होंगे
शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना
मुंबई:

शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करने के समय को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति की उम्मीद नहीं थी लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ‘‘नींव'' रखी जा चुकी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होना है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 15 सदस्यीय ट्रस्ट के गठन की घोषणा बुधवार को लोकसभा में की थी. शिवसेना ने गुरुवार को अपने मुखपत्र ‘सामना' के एक संपादकीय में कहा, ‘‘मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले ‘‘जय श्री राम'' का नारा दिया. श्री राम की मदद से अगर दो-चार सीटें बढ़ गईं तो खुश होंगे.''

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन पर PM को दी बधाई

सामना में कहा गया है, ‘‘उम्मीद थी कि राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जाएगी, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ‘‘नींव'' रख दी गई है और 2024 लोकसभा चुनाव के मौके पर इसे पूरा किया जाएगा.'' मराठी दैनिक समाचार पत्र ने कहा कि इस बात की आलोचना की जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के भगवा पार्टी को बेचैन कर देने के कारण ही भाजपा ने भगवान राम का सहारा लिया.इसमें कहा गया है, ‘‘ ऐसा (आलोचना) इसलिए है क्योंकि चुनाव से ठीक चार दिन पहले प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा की है.''

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे बोले- NRC का असर सभी धर्मों पर पड़ेगा, इसे लागू नहीं होने देंगे

शिवसेना ने कहा कि ट्रस्ट के बारे में प्रधानमंत्री की घोषणा के लिए उच्चतम न्यायालय को पहले धन्यवाद देना होगा क्योंकि शीर्ष अदालत ने ही पिछले साल नवम्बर में मंदिर के निर्माण का आदेश दिया था. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि वह पहले दिन से ही मंदिर निर्माण के अभियान में सक्रिय थी.

VIDEO: राहुल गांधी ने चुनावी रैली में दिया था 'डंडे मारेंगे' वाला बयान, पीएम मोदी ने दिया संसद में जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com