शिवसेना (Shiv Sena) के दिग्गज नेता संजय राउत (Shiv sena Leader Sanjay Raut) ने बड़ा आरोप लगाया है. संजय राउत ने कहा है कि गोवा (Goa) में विपक्ष के नेताओं की फोन टैपिंग हो रही है. एमजीपी नेता (MGP leader) सुदीन धवलीकर, गोवा फॉरवर्ड के विजय सरदेसाई, कांग्रेस नेता (Congress Leader) दिगंबर कामत और गिरीश चोडनकर के फोन भी टैप किए जा रहे हैं.
गोव्यात फोन टॅपिंग चा महाराष्ट्र पॅटर्न.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 5, 2022
सुदिन ढवळीकर,विजय सरदेसाई दिगंबर कामत गिरीश चोडणकर... यांचे फोन टॅपिंग सुरू आहे ...
गोव्यातील रश्मी शुक्ला कोण?
शिवसेना नेता ने बड़ा आरपो लगाते हुए कहा कि इस वक्त देश मे जहाँ चुनाव शुरू है और जल्द ही नतीजे आनेवाले है, वहां के विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग की जा रही हैं. उन्होंने फोन टैपिंग के इस पैटर्न को वैसे ही बताया जैसा कि महाराष्ट्रट में हो रहा था. इस दावे के साथ ही संजय राउत बोले कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के समय 2019 में जब फोन टैपिंग शुरू था तब यहां जो बीजेपी के प्रमुख थे वही आज गोवा चुनाव के प्रभारी भी है.
गोवा फोन टैपिंग मामले पर संजय राउत ने कहा कि इस देश में जो भी विपक्ष के नेता हैं और खासकर तौर पर जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के बहुत से नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं. शुक्रवार को ही गोवा में कांग्रेस की ओर से फोन टैप मामले में जनता को बड़ी जानकारी मिली है. फोन टैपिंग तो शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रही होगी, मुझे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी चिंता है.
VIDEO: वाराणसी में 3 घंटे में पूरा हुआ पीएम मोदी का रोड शो, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जुटाया समर्थन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं