विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2014

शिवसेना, भाजपा ने सत्ता में भागीदारी पर बातचीत शुरू की, बातचीत में 10 मंत्री शामिल

शिवसेना, भाजपा ने सत्ता में भागीदारी पर बातचीत शुरू की, बातचीत में 10 मंत्री शामिल
मुंबई:

महाराष्ट्र में सत्ता के बिछड़े साझीदार भाजपा और शिवसेना कई दिन की बेरूखी के बाद आज सत्ता में भागीदारी पर बात करने को तैयार हुए और समझा जाता है कि भाजपा ने शिवसेना को सरकार में पांच कैबिनेट और इतने ही राज्य मंत्री पद देने की पेशकश की है।

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान और चंद्रकांत पाटिल आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मिले और सत्ता में भागीदारी पर चर्चा की।

महाराष्ट्र में 25 वर्ष तक सत्ता में भागीदारी के बाद भाजपा और शिवसेना ने अक्तूबर में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीट बंटवारे को लेकर रास्ते अलग कर लिए थे।

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने बातचीत के पहले दौर में पांच कैबिनेट और इतने ही राज्यमंत्री पद शिवसेना को देने की पेशकश की है।

उन्होंने कहा, 'यह फैसला हुआ है कि हम शिवसेना को पांच कैबिनेट और पांच राज्य मंत्री पद की पेशकश करेंगे। जहां तक मंत्रालयों का सवाल है हम यही पेशकश कर सकते हैं। पर हां हम सरकारी निगमों (अध्यक्षता) की संख्या पर बात करने के इच्छुक हैं, जिसकी हम शिवसेना को पेशकश कर सकते हैं।' सूत्रों ने हालांकि शिवसेना को दिए जाने वाले विभागों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि शिवसेना ने पहले उप मुख्यमंत्री पद की मांग की थी, जिसे भाजपा ने अस्वीकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, शिवसेना, बीजेपी, बीजेपी शिवसेना गठबंधन, उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, Maharashtra, Shivsena, BJP, BJP-Shiv Sena Alliance, Uddhav Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com