यह ख़बर 11 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शिंदे ने स्वीकार की जम्मू आतंकवादी हमले में 'चूक'

सुशील कुमार शिंदे का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को स्वीकार किया कि जम्मू एवं कश्मीर में 26 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले से निपटने में 'कुछ (सुरक्षा) चूक' हुई। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे।

शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कुछ चूक हुई। हम जांच कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमले के बारे में रिपोर्ट तलब की है।

शिंदे ने कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास हुए हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 26 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले में छह जवान, छह पुलिसकर्मी शहीद हुए और दो नागरिक मारे गए थे। हमला अंजाम देने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादी पहले जम्मू क्षेत्र के एक थाने में पहुंचे और वहां आठ लोगों की हत्या कर दी। वहां एक ट्रक लेकर भागे आतंकवादी सेना के एक अड्डे तक पहुंचे जहां उन्होंने एक अधिकारी और तीन जवानों की हत्या की।