विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2013

शिंदे ने स्वीकार की जम्मू आतंकवादी हमले में 'चूक'

शिंदे ने स्वीकार की जम्मू आतंकवादी हमले में 'चूक'
सुशील कुमार शिंदे का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को स्वीकार किया कि जम्मू एवं कश्मीर में 26 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले से निपटने में 'कुछ (सुरक्षा) चूक' हुई। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे।

शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कुछ चूक हुई। हम जांच कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमले के बारे में रिपोर्ट तलब की है।

शिंदे ने कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास हुए हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 26 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले में छह जवान, छह पुलिसकर्मी शहीद हुए और दो नागरिक मारे गए थे। हमला अंजाम देने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादी पहले जम्मू क्षेत्र के एक थाने में पहुंचे और वहां आठ लोगों की हत्या कर दी। वहां एक ट्रक लेकर भागे आतंकवादी सेना के एक अड्डे तक पहुंचे जहां उन्होंने एक अधिकारी और तीन जवानों की हत्या की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू में आतंकी हमला, सुशील कुमार शिंदे, सांबा में आतंकी हमला, Terror Attack In Jammu, Samba Terror Attack, Sushil Kumar Shinde