विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2011

संसद की कार्यवाही चलने दें : शीला

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं सम्बंधी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब संसद की कार्यवाही सुचारु ढंग से चलने दी जाएगी, तभी सरकार इस पर जवाब दे सकेगी। इस मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संसद में जारी गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा, "जब तक संसद की कार्यवाही सुचारु ढंग से चलने नहीं दी जाती, तब तक विपक्षी दल इस पर सरकार के जवाब की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?" राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में शुक्रवार को संसद में पेश सीएजी की रिपोर्ट में शीला के अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाडी पर भी उंगली उठाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, संसद, कार्यवाही, Shiela Dixit, Parliament