विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

शशि थरूर ने अमित शाह के बंटवारे वाले बयान पर कसा तंज, बोले- इतिहास की कक्षा में नहीं दिया ध्यान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भारत के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान को लेकर उनपर तंज कसा है. थरूर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने इतिहास की कक्षा में ध्यान नहीं दिया था.

शशि थरूर ने अमित शाह के बंटवारे वाले बयान पर कसा तंज, बोले- इतिहास की कक्षा में नहीं दिया ध्यान
शशि थरूर ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भारत के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान को लेकर उनपर तंज कसा है. थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने इतिहास की कक्षा में ध्यान नहीं दिया था क्योंकि द्विराष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन सिर्फ हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने किया था. शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पेश करते समय धार्मिक आधार पर बंटवारे के लिए कांग्रेस पर दोष मढ़ा था.

'लोकमत नेशनल कॉनक्लेव' में 'भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका' विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा कि भाजपा के 'बहुसंख्यक हिंदी, हिंदुत्व, हिन्दुस्तान' विचार पर धीरे-धीरे राज्यों से प्रतिरोध बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हिंदी थोपने को दक्षिण स्वीकार नहीं करेगा जिसके लिए भाजपा पहले ही ऐसा करने की ताक में है. इसी तरह हिंदुत्व का भी बहुत सारा एजेंडा विंध्य के दक्षिण में नहीं चल पाएगा.' उन्होंने कहा कि देशभर में एनआरसी लागू करने के गृह मंत्री अमित शाह के प्रयास पर भी क्षेत्रीय दलों के शासन वाले राज्यों में गंभीर समस्या होगी. धार्मिक आधार पर बंटवारे के लिए कांग्रेस पर दोष मढ़ने की शाह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि सचमुच में उन्होंने इतिहास की कक्षाओं में ध्यान नहीं दिया था.'

हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है और कोई नफरत पैदा करने की कोशिश भी न करे, अमित शाह के भाषण की 8 बातें

थरूर ने कहा कि इस पर कांग्रेस से असहमत होने वाले दलों में हिंदू महासभा थी, जिसने 1935 में निर्णय किया कि हिंदू और मुस्लिम दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. दूसरा मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में मुस्लीम लीग का भी यही विचार था. उन्होंने कहा, 'केवल वही सब थे जिन्हें लगता था कि हिंदू और मुस्लिम दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. इस अवधि में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व एक मुस्लिम, मौलाना आजाद कर रहे थे, जो 1945 तक अध्यक्ष रहे.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म को राष्ट्र के निर्धारण वाला कारक बनाने का बुनियादी रूप से विरोध किया था. शाह द्वारा कांग्रेस पर दोष मढ़ने के बारे में थरूर ने कहा, 'वे हर चीज के लिए कांग्रेस पर दोष मढ़ते हैं. सिर्फ कांग्रेस और (जवाहरलाल) नेहरू...कल दिल्ली में मौसम खराब होगा तो वे नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि असम में 'त्रुटिपूर्ण' एनआरसी के कारण सरकार ने नागरिकता विधेयक लाने का कदम उठाया है.

VIDEO: नागरिकता संशोधन बिल: क्या राज्यसभा में आज मोदी सरकार पारित करा ले जाएगी बिल?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com