
कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में आज रात पुलिस ने पूछताछ की। सुनंदा की मृत्यु जहर से होने की बात कहने वाली एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में करीब तीन हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
पहली बार थरूर से 52 वर्षीय सुनंदा की मौत के मामले में पूछताछ की गई है। सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को राजधानी के एक होटल में मृत मिली थीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर से अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) पीएस कुशवाह के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने सवाल जवाब किए। थरूर रात करीब आठ बजे दक्षिण दिल्ली में वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) के दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पांच सदस्यीय एसआईटी ने पूछताछ की। एसआईटी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था।
उधर सोमवार दोपहर बेंगलुरू से दिल्ली लौटे शशि थरूर मीडिया के सवालों से बचते रहे। लोधी स्टेट के घर पहुंचकर उन्होंने अपने कुछ वकीलों से राय भी ली।
पुलिस अभी तक जिन लोगों से पूछताछ कर चुकी है, उनमें शशि के घरेलू सहायक नारायण और बजरंगी, पारिवारिक दोस्त सुनील टकरू और संजय दीवान, सुनंदा की मौत की तस्दीक करने वाले डॉ रजत मोहन, जिस होटल में शव मिला था उसके स्टाफ, मैनेजर शामिल हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं